यूक्रेन के ल्वीव (Lviv) क्षेत्र के गवर्नर के अधिकारिक सुचना के अनुसार पश्चिमी सैन्य अड्डे पर हमले में 35 लोगों की मौत हो चुकी है। अधिकारिक सुचना के मुताबिक रविवार को पश्चिमी यूक्रेन के ल्वीव के बाहर एक सैन्य प्रशिक्षण मैदान पर रूसी सैनिकों द्वारा आठ हवाई हमले किए गए। जिस कारण वहां मौजूद 35 लोग मारे गए और 57 घायल हो गए ।
ल्वीव के गवर्नर ने दी जानकारी
बता दें कि ल्वीव के गवर्नर मक्सिम कोजित्स्काई ने कहा कि रूसी सैनिकों ने ल्वीव शहर के उत्तर-पश्चिम में 30 किलोमीटर दूर स्थित यावोरिव सैन्य ठिकाने पर 30 क्रूज मिसाइल दागीं। साथ ही मेयर रुस्लान मार्टसिंकिवि ने बताया कि ऐसे हमले करके रूस डर और अराजकता पैदा करना चाहता है।
पहले भी हो चुके है हमले
बता दें कि इससे पहले भी लविवि में हवाई हमले की चेतावनी जारी की गई थी। हालांकि यूक्रेनी मीडिया आउटलेट्स ने अभी तक हवाई हमलों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। वहीं दूसरी तरफ दक्षिणी यूक्रेन के खेरसॉन (Kherson) में भी विस्फोट हुए है, और अधिकांश यूक्रेनी शहरों में विस्फोटों के हवाई अलार्म जारी किए गए है।