बिहार में पुलिसकर्मियों पर हमले की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे राज्य की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। ताजा मामला मुंगेर जिले का है, जहां एक दो पक्षों के झगड़े को सुलझाने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने जानलेवा हमला कर दिया। इस हिंसक घटना में मुफस्सिल थाने के एएसआई संतोष कुमार को बेरहमी से निशाना बनाया गया। उन पर कटार से कई वार किए गए, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
बड़ी कार्रवाई: थानाध्यक्ष निलंबित, पांच गिरफ्तार
इस घटना के बाद प्रशासनिक हलचल तेज हो गई। मुंगेर रेंज के डीआईजी राकेश कुमार ने एसपी की अनुशंसा पर तत्काल प्रभाव से मुफस्सिल थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया। वहीं, मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद ने कर्तव्यहीनता और कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में डायल 112 के ड्राइवर, सिपाही दीपक कुमार, सिपाही सिंह परमानंद और एक सैप के जवान के खिलाफ कार्रवाई के लिए मुख्यालय को पत्र लिखा है।
पुलिस ने घटना के तुरंत बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक महिला भी शामिल है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने इलाके में भारी बल की तैनाती कर दी है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।