[Team Insider]: भारतीय सेना के एक अधिकारी ने कहा कि नियंत्रण रेखा के पार भारत और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच चल रहे युद्धविराम के उल्लंघन में, 1 जनवरी को केरन सेक्टर, कुपवाड़ा में घुसपैठ का प्रयास किया गया था। जहां तैनात किए गए सैनिकों ने घुसपैठ को विफल कर दिया और आतंकवादी को मार गिराया है, जिसकी पहचान पाक के मोहम्मद शब्बीर मलिक के रूप में हुई है। सेना के अधिकारी ने बताया कि आतंकवादी के पास से एक AK47 और 7 ग्रेनेड बरामद हुआ है। पाकिस्तानी सेना को हॉटलाईन से संपर्क कर के कहा गया है कि मारे गए व्यक्ति का शव वापस ले जाए।
आतंकवादी के पास से एक AK47 और 7 ग्रेनेड बरामद
सेना के अधिकारी ने बताया कि आतंकवादी के पास से एक AK47 और 7 ग्रेनेड बरामद हुआ है। आतंकवादी की पहचान के मोहम्मद शब्बीर मलिक के रूप में हुई है। आतंकवादी भारत के सरहद में घुसने का प्रयास कर रहा था। जहां सेना के जवानों ने मार गिराया।