RANCHI : राजधानी का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी हॉस्पिटल रांची का सदर हॉस्पिटल सुपरस्पेशियलिटी हर दिन बेहतर सुविधाएं देने को कदम बढ़ा रहा है। इसी कड़ी में अब सदर में पेट और आंत की समस्या का इलाज किया जाएगा। मरीजों को निःशुल्क परामर्श की सुविधा मलेगी। वहीं जरूरत पड़ने पर उनका आपरेशन भी किया जाएगा। फिलहाल डॉ जयंत घोष मरीजों को इस परेशानी से निजात दिलाने के लिए परामर्श देंगे। साथ ही अब आयुष्मान के मरीजों को निःशुल्क एंडोस्कोपी की सुविधा भी प्रदान की जा रही है।
सामान्य मरीजों का सस्ते दर पर इलाज
इसकी शुरुआत हॉस्पिटल में कर दी गई है, जो आने वाले दिनों में मरीजों के लिए वरदान साबित होगा। आयुष्मान योजना के तहत आने वाले मरीजों से किसी भी तरह के पैसे नहीं लिए जाएंगे। वहीं समान्य मरीजों को कम से कम पैसे में एंडोस्कोपी की सुविधा मिलेगी इसके लिए योजना तैयार की जा रही है। इस तकनीक की मदद से बिना चीरा लगाए शरीर के अंदरूनी अंगों की जांच बहुत आसानी से और बहुत जल्द कर ली जाती है, साथ ही रिपोर्ट भी एकदम सटीक प्राप्त होती है।