Bihar Election 2025 : बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2025) की तैयारियों में अब आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने भी पूरी ताकत झोंक दी है। आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने बिहार विधानसभा चुनाव में 100 सीटों पर प्रत्याशी देने की घोषणा की है। इसी कड़ी में पार्टी ने अब तक 60 विधानसभा सीटों पर प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं।
गुरुवार को प्रेस-वार्ता कर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जौहर आजाद ने बताया कि पार्टी की पसंदीदा 100 में से 64 सीटें ऐसी हैं, जहां पिछली बार महागठबंधन की हार हुई थी और इस बार भी वहां उसकी स्थिति कमजोर है। आंतरिक सर्वेक्षण के आधार पर इन सीटों पर आजाद समाज पार्टी (आसपा) पूरी शक्ति से दांव आजमाएगी।
Bihar Politics : 10 दिन पहले कैसे आ गये आंकड़े.. तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग के दावे पर उठाये सवाल
पार्टी की ओर से यह भी बताया गया कि आगामी 21 जुलाई को पटना के बापू सभागार में एक विशाल रैली का आयोजन किया जाएगा, जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और लोकसभा सांसद चंद्रशेखर आज़ाद शामिल होंगे। इस रैली को चुनावी शंखनाद माना जा रहा है।
राजद-कांग्रेस पर निशाना साधते हुए जौहर आजाद ने कहा कि अगर बिहार में भाजपा की सरकार बनी तो उसका श्रेय दो युवराजों को जाएगा। उनका संकेत राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की ओर था। पार्टी सूत्रों ने दावा किया कि उनके आंतरिक सर्वेक्षण में यह सामने आया है कि राज्य में कई सीटों पर राजद की स्थिति कमजोर है और वह जीत दर्ज नहीं कर पाएगी।
ऐसे में उन्होंने महागठबंधन पर भी निशाना साधते हुए कहा कि, महागठबंधन को सभी को साथ लेकर चलना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बीजेपी को ऐसे अधूरे गठजोड़ से रोका नहीं जा सकता। पार्टी ने स्पष्ट किया कि चुनाव में किसी दल के साथ गठबंधन करना है या नहीं, इसका निर्णय चंद्रशेखर आज़ाद ही करेंगे और उनका फैसला ही अंतिम होगा।