भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने की मुहिम चला रहे बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने पटना में बड़ा ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा है कि भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने की शुरुआत बिहार से ही होगी। यही नहीं इसके लिए बाबा बागेश्वर ने बिहार के लोगों की जिम्मेदारी भी फिक्स कर दी है। इसमें बाबा बागेश्वर ने कहा कि उन्होंने इसके लिए बिहार के लोगों को एक काम करने का टास्क दिया। यह टास्क है बिहार के लोगों को घर के बाहर ध्वज और मस्तक पर तिलक लगाने का। बाबा बागेश्वर ने कहा कि बिहार की धरती से ही मेरा संकल्प पूरा होता दिख रहा है। बिहार की आबादी लगभग 13 करोड़ है और इनमें से 5 करोड़ लोग ही अपने घर के बाहर धर्म का ध्वज औऱ मस्तक पर तिलक लगाकर निकलने लगेंगे, उस दिन भारत हिन्दू राष्ट्र की ओर अग्रसर हो जाएगा। लेकिन सीएम नीतीश कुमार को बाबा बागेश्वर की बात नागवार गुजरी है।
नीतीाश ने कहा- हो ही नहीं सकता
बाबा बागेश्वर के हिंदू राष्ट्र के मुद्दे पर सीएम नीतीश कुमार ने भी टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि कोई कुछ बोल रहा है तो अपने मर्जी से बोल रहा है, उसका कोई वैल्यू है। यहां सब को अपना पूजा करने का अधिकार है लेकिन दूसरे के बारे में बोलना गलत है। देश का संविधान सबकी सहमति से बना है। संविधान में जो देश का नाम है, अब उस नामाकरण को न स्वीकार करना चाहिये। उसमें कुछ बदलना चाहिये? बदल ही नहीं सकता।