बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेंद्र शास्त्री मंगलवार को पटना के महावीर मंदिर पहुंचे। जहां महावीर मंदिर के अध्यक्ष किशोर कुणाल ने बाबा का स्वागत किया। जिसके बाद बाबा बागेश्वर बजरंगबली की पूजा अर्चना की, इस दौरान भाड़ी संख्या में समर्थक मौजूद थे। वहीं प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर रखे थे। इसके बावजूद भीड़ बेकाबू दिखी। लोग बाबा की एक झलक पाने के लिए बेताब थे।बता दें कि बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेंद्र शास्त्री पांच दिवसीय दौरे पर पटना आए हुए है।
PM मोदी ने 71 हजार युवाओं को सौंपा अपॉइंटमेंट लेटर, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर किया संबोधित
आधी रात में होटल के बाहर लगी थी दरबार
बता दें कि कल बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने आधी रात पटना की सड़क पर दरबार लगाया। सोमवार की रात 12 बजे पनाश होटल के बाहर हजारों लोगों की भीड़ जुटी। जिसके बाद बाबा बागेश्वर लोगों के बीच आए, साथ ही होटल के बाहर सोफा लगाकर बैठ गए। जिसके बाद लोग भी जमीन पर बैठ गए। इस दौरान बाबा ने करीब 2 घंटे तक लोगों को भजन और कथा सुनाया।