RANCHI : राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने आज राजभवन स्थित दरबार हॉल में आयोजित समारोह में बेबी देवी को झारखंड मंत्रिमंडल के सदस्य के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन भी सम्मिलित हुए। मौके पर मुख्यमंत्री सहित अन्य गणमान्य लोगों ने मंत्री पद की शपथ लेने पर बेबी देवी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। बताते चलें कि सरकार ने उन्हें उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग दिया है। जबकि स्वर्गीय जगरनाथ महतो के पास स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग के साथ-साथ उत्पाद विभाग भी था। जिसमें से बेबी देवी को फिलहाल उत्पाद विभाग दिया गया है।
‘न बिजली आएगी और न बिल आएगा, हो गई फ्री’.. योगी के मंत्री ने सीएम नीतीश की घोषणा पर कसा तंज
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली की घोषणा के बारे में पूछे जाने पर उत्तर...