नालंदा जिले के मानपुर थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव में दिनदहाड़े हुई गोलीबारी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।सोमवार की दोपहर हुई इस गोलीबारी का वीडियो सामने आने के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। वीडियो में खुलेआम फायरिंग होती दिखाई दे रही है। ग्रामीणों का कहना है. कि यह गोलीबारी गांव में वर्चस्व स्थापित करने की लड़ाई का नतीजा है। आरोप है कि घटना को राकेश कुमार ने अंजाम दिया।
इस मामले में मानपुर थाना अध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि—वायरल वीडियो की जांच के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की है। छापेमारी के दौरान एक देशी कट्टा भी बरामद किया गया है। उन्होंने आगे कहा कि तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
गोलीबारी की घटना और उसका वीडियो वायरल होने के बाद पूरे बहुआरा गांव और आसपास के इलाके में तनाव और दहशत का माहौल है। लोग प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो और गांव में शांति व्यवस्था बहाल की जाए।






















