बिहार (14 अक्टूबर 2025): बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में मोकामा विधानसभा क्षेत्र से ‘छोटे सरकार’ के नाम से मशहूर पूर्व विधायक अनंत सिंह आज नामांकन दाखिल करने वाले हैं। मोकामा अनुमंडल के बाढ़ में नामांकन से पहले अनंत सिंह ने हर बार की तरह मां ब्राह्मणी मंदिर में पूजा-अर्चना की और उनका आशीर्वाद लिया। इसके बाद वे करगिल मार्केट पहुंचे, जहां BJP के महामंत्री निलेश कुमार पवन और वरिष्ठ नेता शशि शंकर शर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।
JDU नेता संजय झा का विपक्ष पर पलटवार, बोले- NDA एकजुट नीतीश के नेतृत्व में भारी जीत
हालांकि, अनंत सिंह JDU के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन स्थानीय BJP कार्यकर्ताओं में उनके नामांकन को लेकर भारी उत्साह दिखा। नामांकन के बाद वे बड़हिया के महारानी मंदिर तक रोड शो करेंगे। यह घटना NDA की एकजुटता का संकेत देती है, जहां BJP कार्यकर्ता JDU प्रत्याशी के समर्थन में उतर पड़े।
अनंत सिंह ने मां ब्राह्मणी मंदिर में पूजा की। उन्होंने कहा, “मां का आशीर्वाद ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है। मोकामा की जनता के न्याय के लिए लड़ेंगे।” समर्थकों के साथ वे करगिल मार्केट पहुंचे, जहां BJP-JDU कार्यकर्ताओं ने नारों और झंडियों से स्वागत किया। नामांकन से पहले कार्यकर्ताओ व समर्थको के लिये कारगिल मार्केट में महाभोज का आयोजन, अनंत सिंह खुद कर रहे निरीक्षण, चटखारे लेकर खा रहे समर्थक! 1हजार से अधिक गाड़ियों के काफिले के साथ नामांकन व रोड शो करेंगे अनंत सिंह!






















