पटना जिले के बाढ़ अनुमंडल में सोमवार सुबह घना कोहरा एक बार फिर जानलेवा साबित हुआ। बख्तियारपुर-मोकामा फोरलेन (Bakhiyarpur Fourlane Accident) पर पूरा गांव के पास खड़े एक कंटेनर से स्कॉर्पियो के टकराने के बाद सड़क पर ऐसा कोहराम मचा कि NH पर घंटों आवाजाही थम गई। दृश्य इतना भयावह था कि वाहन क्षतिग्रस्त होकर कंटेनर में धंस चुके थे और लोगों में चीख-पुकार मची हुई थी।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि घने कोहरे के चलते सड़क पर दृश्यता बेहद कम थी, जिसके कारण स्कॉर्पियो कंटेनर को देख ही नहीं पाई और तेज धमाके के साथ पीछे से जा टकराई। इसके कुछ ही सेकेंड बाद पीछे आ रही अन्य दो गाड़ियां भी तेज रफ्तार और कम दृश्यता की वजह से आपस में भिड़ गईं, जिससे हादसे की भीषणता और बढ़ गई।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक वाहन कंटेनर के भीतर तक घुस गया, जिसे निकालने के लिए स्थानीय लोगों को काफी मशक्कत और कटिंग उपकरणों की जरूरत पड़ी। स्थानीय लोगों के अनुसार एक ही गाड़ी में सवार दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार गंभीर रूप से घायल हो गए जिनको तत्काल बख्तियारपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
हादसे के बाद अथमलगोला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैफिक को नियंत्रित किया। इतना बड़ा हादसा देखते ही फोरलेन पर वाहनों की करीब एक किलोमीटर लंबी लाइन लग गई और लोगों को ठिठुरती ठंड में जाम में फंसे रहना पड़ा। आधे घंटे की कड़ी मेहनत के बाद सड़क को फिर से चालू कराया गया। पुलिस अब मृतकों और घायलों की पहचान में जुटी है, वहीं इस हादसे ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और कोहरे में सावधानी की जरूरत पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
















