Banka Bihar Crime News: बिहार के बांका जिले से इंसानियत को झकझोर देने वाली वारदात सामने आई है। आनंदपुर थाना क्षेत्र के अमजोरा गांव में एक पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी और उसके शव को छिपाने के लिए नदी किनारे बालू में गाड़ दिया। इस घटना की जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को हुई, पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद थानाध्यक्ष विपिन कुमार अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। बालू में दबे शव को बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी पति शिवचरण दास की यह दूसरी शादी थी और उस पर पहली पत्नी की हत्या करने का भी गंभीर आरोप है। पुलिस अब आरोपी की तलाश में जगह-जगह छापेमारी कर रही है।




















