- सत्यदेव सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में हुआ जटिल ऑपरेशन
- डॉ. कुमार राजेश रंजन और उनकी टीम ने की सफल सर्जरी
बांका जिले के रहने वाले 39 वर्षीय राज कुमार (बदला हुआ नाम) पेशाब में परेशानी की समस्या से काफी समय से जूझ रहे थे। जांच में पता चला कि उनकी किडनी जन्मजात विकृति से ग्रस्त है और उसमें एक बड़ा पथरी भी है। इस जटिल स्थिति में पटना के सत्यदेव सुपर स्पेशियलिटी सेंटर के डॉक्टरों ने एक सफल लेप्रोस्कोपी ऑपरेशन कर मरीज की किडनी को बचा लिया।
जानकारी के अनुसार, राज कुमार की किडनी जन्म से ही होर्सो किडनी थी, जो नीचे से एक-दूसरे से जुड़ी रहती है और सामान्य किडनी की तुलना में कम कारगर होती है। एक तरफ की किडनी में करीब नौ सेंटीमीटर का एक बड़ा सा स्टोन था। इस कारण से दोनों उसकी किडनी सुचारू रूप से काम नहीं कर रही थी। ऐसे में अस्पताल के वरिष्ठ यूरोलॉजिस्ट डॉ. कुमार राजेश रंजन ने यह फैसला किया कि मरीज की पूरी किडनी न निकालकर सिर्फ स्टोन को निकाला जाएगा। मगर इस तरह की असामान्य किडनी के अंदर से किडनी को अतिरिक्त नुकसान पहुंचाए बिना इतने बड़े स्टोन को निकालना बहुत मुश्किल काम था। हालांकि डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद डॉ. राजेश और उनकी टीम ने लेप्रोस्कोपी से यह किडनी निकाल दिया। अस्पताल के इस प्रयास से मरीज की किडनी बच गयी और उसका स्टोन भी निकल गया।