Banka Illegal Sand Mining: बांका जिले में मंगलवार को अवैध बालू खनन के खिलाफ छापेमारी के दौरान बड़ा बवाल हो गया। झाझा पुलिस की कार्रवाई का सामना करने के लिए बालू माफिया और उनके समर्थक ग्रामीण भिड़ गए। हालात इतने बिगड़ गए कि पुलिस को आत्मरक्षा में गोली चलानी पड़ी, जिसमें एक बालू माफिया पिंटू यादव घायल हो गया। यह घटना न केवल जिले में बालू खनन माफिया की सक्रियता को उजागर करती है बल्कि कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल भी खड़े करती है।
घटना की पुष्टि बेलहर एसडीपीओ राजकिशोर कुमार ने की है। उनके मुताबिक झाझा पुलिस को सूचना मिली थी कि जमुई जिले के झाझा और बांका जिले के सुईया थाना क्षेत्र के पेसराहा स्थित भूसी घाट पर अवैध रूप से बालू निकाला जा रहा है। जब पुलिस दल मौके पर पहुंचा तो बालू माफियाओं ने ग्रामीणों की मदद से पुलिस पर ही हमला बोल दिया। इस हमले के बाद हालात बेकाबू हो गए और पुलिस टीम को मजबूरन आत्मरक्षा में गोली चलानी पड़ी।
बेतिया में साइबर क्राइम पर बड़ा प्रहार.. 7 अपराधी गिरफ्तार, 3 लाख नकद बरामद
गोली लगने से घायल हुए पेसराहा गांव निवासी पिंटू यादव को पहले कटोरिया रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहाँ से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उसे देवघर रेफर कर दिया। घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई और मौके का फायदा उठाकर आरोपी माफिया फरार हो गए। बताया जा रहा है कि माफिया झड़प के दौरान सुईया थाना क्षेत्र में घुस गए, जिसके चलते अब आगे की कार्रवाई वहां की पुलिस कर रही है।
एसडीपीओ ने यह भी स्पष्ट किया कि झाझा पुलिस ने इस मामले में लिखित शिकायत दर्ज कराई है और उसी के आधार पर आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जाएगी। बांका में इस घटना ने यह साफ कर दिया है कि अवैध बालू खनन केवल एक आर्थिक अपराध नहीं बल्कि कानून-व्यवस्था के लिए भी गहरी चुनौती बन चुका है। पुलिस की इस कार्रवाई को माफियाओं के बढ़ते नेटवर्क पर रोक लगाने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।






















