नई दिल्ली: भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि यह एपिसोड देशवासियों के लिए बेहद खास रहा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद न केवल देशवासियों का हौसला बढ़ाया, बल्कि पीड़ितों को सांत्वना भी दी और यह विश्वास दिलाया कि हर पीड़ित को न्याय जरूर मिलेगा।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) सक्रिय रूप से जांच में जुटी हुई है और सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।
सांसद स्वराज ने कहा, “पहलगाम हमले के बाद विश्व के सभी बड़े नेता भारत के साथ चट्टान की तरह खड़े हैं। यह दर्शाता है कि आज भारत एक विश्व मित्र की भूमिका निभा रहा है।” उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि भारत का स्पेस सेक्टर विश्व में सबसे लागत प्रभावी और सफल है।
स्वराज ने कहा, “पीएम मोदी ने भारत के स्पेस सेक्टर को प्राइवेट सेक्टर के लिए खोल दिया है, जिससे भारतीय स्टार्टअप्स को इस क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित करने का अवसर मिलेगा। इससे देश के युवाओं को भी बहुत लाभ होगा।”
उन्होंने भारत के स्पेस सेक्टर में हालिया सुधारों का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के नेतृत्व में पहले संचालित इस क्षेत्र को अब निजी कंपनियों के लिए खोल दिया गया है। IN-SPACe (इंडियन नेशनल स्पेस प्रमोशन एंड ऑथराइजेशन सेंटर) के माध्यम से निजी कंपनियों को अनुसंधान, परीक्षण और लॉन्चिंग के लिए ISRO की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। इस कदम से भारत के स्पेस स्टार्टअप्स को बढ़ावा मिलेगा और वैश्विक अंतरिक्ष अर्थव्यवस्था में भारत की हिस्सेदारी बढ़ने की उम्मीद है।