बाढ़ के पोस्ट ऑफिस गंगा घाट पर स्नान करने पहुंचे चार युवकों में दो युवक सेल्फी लेने के चक्कर नदी में डूब गए। इनकी तलाश जारी है। मलाही गांव के चार युवक नाव से नदी के बीच वाले दियारा क्षेत्र में चले गए थे, जहां स्नान करने लगे और नदी की तेज धार के बीच दो युवक मोबाइल से सेल्फी लेने के दौरान बीच धार में चले गए। अचानक अधिक पानी में चले गए दो युवकों को बचाने के लिए दो युवक और कूद पड़े। चारों युवक डूबने लगे तो एक व्यक्ति द्वारा दो युवकों को किसी तरह बाहर निकाल लिया गया। जबकि 25 वर्षीय बृजेश कुमार और 24 वर्षीय राजेश कुमार लापता है।
लापता युवकों की खोज के लिए एनडीआरएफ टीम बुलाई गई
सूचना पर प्रशासन की टीम गंगा घाट पहुंची। गोताखोरों द्वारा युवक की खोजबीन की जा रही है। प्रशासन ने एसडीआरएफ की टीम को खोजबीन करने के लिए बुलाया है। गंगा घाट पर परिजनों और ग्रामीणों का भारी भीड़ लगी है।