बिहार विधानसभा का बजट सत्र जहां राज्य के आर्थिक हालात पर चर्चा के लिए था, वहीं यह सत्ता और विपक्ष के बीच जुबानी जंग का अखाड़ा बन गया। 6 मार्च को सदन में जब डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने लालू यादव के शासनकाल पर तीखे हमले किए, तो नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी पलटवार करने से पीछे नहीं हटे।
बजट चर्चा के दौरान सम्राट चौधरी ने लालू राज को निशाने पर लेते हुए कहा कि “नाच-गाना, लौंडा डांस, यही था लालू राज! बिहार के विकास और समृद्धि में लालू परिवार का कोई योगदान नहीं रहा।” उन्होंने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि “इन्हें क्या पता है? ये बउआ हैं! जो लिख के दे दिया जाता है, बचवा आकर पढ़ जाता है।”
सम्राट चौधरी ने बिना नाम लिए कई बार तेजस्वी पर व्यक्तिगत कटाक्ष किए, जिससे सदन का माहौल गरमा गया।
तेजस्वी का पलटवार: “नया भाजपाई”
सम्राट चौधरी के इन बयानों पर तेजस्वी यादव भी पूरे सत्र में हमलावर रहे। उन्होंने डिप्टी सीएम को निशाने पर लेते हुए कहा कि “सम्राट चौधरी भाजपा में नए-नए आए हैं, इसलिए इतनी मेहनत कर रहे हैं। ये खुद लालू यादव का ही प्रोडक्ट हैं!” तेजस्वी ने यह भी कहा कि जो नेता कभी लालू यादव के नाम पर राजनीति करते थे, आज वही उनके खिलाफ बोलने के लिए मजबूर हैं।