Team Insider: उद्योग विभाग एवं वित्त विभाग, बिहार सरकार द्वारा पूर्व बजट सत्र आयोजित की गयी। इसमें बिहार उद्यमी संघ (BEA) को आमंत्रित किया गया। सत्र की अध्यक्षता माननीय उपमुख्यमंत्री श्री तारकिशोर प्रसाद ने की। आयोजित पूर्व बजट सत्र में बिहार उद्यमी संघ् (BEA) ने कुछ खास सुझाव पेश की।
क्या है सुझाव
BEA ने अपने सुझाव में कहा कि बिहार में बीज उत्पादन इकाइयों के लिए विशेष सब्सिडी और सहायता योजनाएं बनायीं जाए। इसका कारण यह है कि बिहार में उपयोग किये जाने वाले अधिकांश बीज दशकों पुराने हैं। जो उपज और गुणवत्ता को बुरी तरह से प्राभावित कर रहे हैं। पेटेंट और अन्य बौद्धिक सम्पदा मुद्दों के लिए बिहार में IPR केंद्र कि स्थापना की जाए। बिहार में सफल startup को नए एवं वैश्विक स्तर पर ले जाने के लिए अतिरिक्त फण्ड दिया जाए। (ये उनके लिए जो पहले से हि बिहार स्टार्टअप निति के तहत लाभ ले चुके हैं )।

आईटी हब का विकास है जरुरी
वर्त्तमान में बिहार में आईटी हब का विकास किया जाय। इसके लिए वर्क-फ्रोम्-होम् आईटी इंजीनियर की प्रतिभा का लाभ उठाना चाहिए। बिहार में वर्टिकल गूव्ट की ज़रुरत है। बिहार में उत्पादन बढ़ाने और आत्मनिर्भर बिहार बनाने के लिए नाबार्ड, आत्मा से छोटे समर्थन के अलावे FPO और सहकारी के लिए विशेष वित्त पोषण की सुविधा दी जाय।

डेटा सेंटर पार्क की हो स्थापना
डेटा सेंटर पार्क स्थापित करना प्राथमिकता में शामिल हो। उत्तर प्रदेश और पाश्चिम बंगाल जैसे निवेशकों को आकर्षित करने का प्रयास करना भी आवश्यक है। लॉजिस्टिक पार्क की भूमि को जल्द से जल्द अंतिम रूप दिया जाए। इस क्षेत्र में निवेश आकर्षित करने के लिए योजनाऐं शुरू की जाय।
बिहार उद्यमी संघ ने प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस पर ज़िला और ब्लॉक स्तर पर युवाओं को सशक्त बनाने और उनके स्टार्टअप को सफल बनाने की आवश्यकता व्यक्त की। बिहार स्टार्टअप यात्रा और स्टार्टअप कार्यशाला जैसे कार्यक्रम ज़िला स्तर पर शुरू करने का आग्रह किया।