बिहार से बड़ी खबर आ रही है। जहां राजद सुप्रीमो लालू यादव के छोटे बेटे और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एवं उनके बड़े बेटे तेजप्रताप यादव आज पटना सिविल कोर्ट (Patna Civil Court) में पेश होकर अपनी हाजिरी दर्ज की। बता दें कि कोरोना काल में कोरोना गाइडलाइन्स का उल्लंघन करने के मामले में कोर्ट ने दोनों भाई को नोटिस भेजा था। जिसमें उन दोनों को सशरीर कोर्ट में हाजिर होने का निर्देश दिया गया था। उसी मामले में आज दोनों भाई कोर्ट में पेश हुए थे।
पुराने मामले में हुई पेशी
दरअसल बिहार के गोपालगंज में कोरोना काल के वक्त एक हत्या की वारदात हुई थी। जिसके बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी और राजद विधायक तेजप्रताप घटना स्थल पर पहुंचे थे। वहीं उन दोनों के वहां जाते ही हजारों कि संख्या में लोगों ने घटना स्टाल पर भीड़ लगा दी थी। जिस कारण उन दोनों पर कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया था। वहीं पुलिस ने 2021 में तेजस्वी और तेजप्रताप के खिलाफ मामला दर्ज किया था। जिसमें कोर्ट की नोटिस के बाद दोनो भाईयों को हाजिरी लगाने कोर्ट जाना पड़ा।