[Team Insider]: पटना छात्र संगठनों ने बीएड कोर्स की फीस बढ़ोतरी (B.Ed Fee Increase In PU) को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों का गुस्सा सड़क से लेकर कुलपति आवास तक दिखा। पटना यूनिवर्सिटी के गेट का घेराव किया। इस दौरान तक सड़क पर जाम लगा रहा। कई गाड़ियां उसमें फंस गईं। छात्रों ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन मनामानी और तानाशाही कर रही है। पटना विश्वविद्यालय के कुलपति भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। छात्रों पर पैसे का दबाव बनाया जा रहा है। बता दें कि पटना विश्वविद्यालय में B.Ed कोर्स की शुल्क बढ़ा दी गई है। इसी वजह से छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। मंगलवार को विश्वविद्यालय में सीनेट की बैठक चल रही थी, और इसी का मौका देख छात्र संगठनों ने जमकर बवाल किया।
B.Ed की फीस 1800 से बढ़ाकर 1,50,000 कर दी गई
पदर्शन के दौरान छात्र संगठनों ने सड़क पर टायर जलाया। रोड जाम कर दिया। कई छात्र विश्वविद्यालय की गेट के ऊपर भी चढ़ गए। छात्रों ने डपली बजा कर भी विरोध शुल्क वृद्धि का विरोध किया। प्रदर्शन के दौरान छात्र संगठनों में एआईडीएसओ, एआईएसएफ, राजद और एनएसयूआई संयुक्त रूप से शामिल हुए। बताया जा रहा कि B.Ed की फीस 1800 से बढ़ाकर 1,50,000 कर दी गई। छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष गगन यादव ने कहा, ‘अंदर सीनेट की बैठक चल रही है। इसमें विश्वविद्यालय के पदाधिकारी हैं और वह लोग B.Ed की फीस बढ़ाने की तैयारी कर रहे हैं।’