संभल: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में पुलिस ने एक क्रूर गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो अनाथ और कमजोर युवाओं को निशाना बनाकर उनकी हत्या कर बीमा राशि हड़पता था। इस गिरोह ने सुनियोजित तरीके से हत्याओं को सड़क हादसों का रूप देकर अब तक ₹3.5 करोड़ की बीमा राशि हासिल की है। पुलिस ने दो हत्याओं की पुष्टि की है, जिनमें अमन और सलीम नाम के युवाओं की जान ली गई, जबकि तीसरी हत्या की साजिश रचने की तैयारी चल रही थी।
पुलिस जांच में सामने आया कि यह गिरोह पहले अनाथ और जरूरतमंद युवाओं की पहचान करता था, जिनका कोई करीबी नहीं होता था। इसके बाद, वे इन युवाओं से दोस्ती कर उनके नाम पर कई बीमा पॉलिसियां करवा लेते थे, जिसमें नामित लाभार्थी (नॉमिनी) गिरोह का ही एक सदस्य होता था। कुछ समय बाद, इन युवाओं की हत्या कर दी जाती थी। हत्या के लिए हथौड़े से सिर कुचलने का तरीका अपनाया जाता था, ताकि मौत को सड़क हादसे का रूप दिया जा सके। शव को सड़क किनारे फेंक दिया जाता था, जिससे पहचान में देरी हो और बीमा राशि आसानी से वसूल ली जाए।
पुलिस ने बताया कि अमन नाम के एक युवा को शराब पिलाकर उसका सिर कुचल दिया गया। उसके शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं थे, सिवाय सिर पर गहरे वार के। वहीं, सलीम की हत्या में वाहन से सिर कुचलने का तरीका अपनाया गया, ताकि यह हादसा प्रतीत हो।
यह गिरोह खास तौर पर उन युवाओं को निशाना बनाता था, जिनका कोई परिवार नहीं था। पुलिस के मुताबिक, युवाओं की बीमा पॉलिसी में प्रीमियम कम लगता है और क्लेम की राशि ज्यादा मिलती है, जिसके चलते ये गिरोह अनाथ युवाओं को अपना शिकार बनाता था। गिरोह के सदस्य पहले इन युवाओं से दोस्ती करते थे और फिर उनके नाम पर कई पॉलिसियां करवा लेते थे।
संभल पुलिस को एक हत्या के मामले में संदिग्ध मोबाइल फोन की जांच के दौरान बीमा पॉलिसी से जुड़ी जानकारी मिली, जिसके बाद गहन जांच शुरू की गई। इस जांच में पूरे गिरोह का खुलासा हुआ। पुलिस ने अब तक गिरोह के कई सदस्यों को हिरासत में लिया है और मामले की तह तक जाने के लिए जांच जारी है।
यह मामला देश में बढ़ते बीमा धोखाधड़ी के मामलों की एक कड़ी है। नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो (NCRB) के आंकड़ों के अनुसार, 2020 से 2023 के बीच भारत में बीमा धोखाधड़ी के मामलों में 12% की वृद्धि हुई है। विशेषज्ञों का कहना है कि बीमा कंपनियों में सत्यापन प्रक्रिया की कमी और हाशिए पर रहने वाले समुदायों की कमजोर स्थिति का फायदा ऐसे गिरोह उठाते हैं।
संभल पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अनजान लोगों पर भरोसा करने से बचें और बीमा पॉलिसी करवाते समय पूरी सावधानी बरतें। साथ ही, इस तरह के किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।