रांची: जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देशानुसार आज रांची नगर निगम के सभागार में जिला सूचना एंव विज्ञान पदाधिकारी रांची, राजीव रंजन की अध्यक्षता में “सेफ इंटरनेट डे” को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जिला सूचना एंव विज्ञान पदाधिकारी ने कहा कि इंटरनेट ने हमारी लाइफस्टाइल आसान बना दी है। परंतु हमें सावधान और सतर्क रहकर इंटरनेट का उपयोग करना चाहिए। किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक करने से पहले उसके डोमेन की जांच करना बेहद जरूरी है। फर्जी साइटों से बचने के लिए सतर्क रहने की आवश्यकता है। किसी भी एसएमएस के माध्यम से प्राप्त लिंक को खोलने से पहले उसकी जांच -पड़ताल कर लेनी चाहिए। इंटरनेट का उपयोग करते समय अन्य महत्वपूर्ण सावधानियाँ बरतने की अपील की गई।
साइबर अपराधी नए नए तरीके अपनाकर लोगों को ठगने की कोशिश करते है, जिसमें डिजिटल अरेस्ट, अधिक रिटर्न का लालच देकर निवेश करना, विभिन्न तरह के ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफार्म इत्यादि शामिल है।
जिला सूचना एंव विज्ञान पदाधिकारी ने कहा कि साइबर फ्रॉड से बचने के लिए सुरक्षित तरीके से पैसे का ट्रांजैक्शन करें, सार्वजनिक स्थानों पर मोबाइल चार्जिंग, सार्वजनिक वाईफाई का इस्तेमाल करने से बचें, बिना जाने समझें अनजान लोगों के साथ रकम की लेनदेन नहीं करें, अनजान नंबर से आने वाले व्हाट्सएप कॉल एवं व्हाट्सएप वीडियो कॉल तथा इंटरनेशनल कॉल को रिसीव करने से बचें, स्वयं जागरूक बने एवं अपने परिवार को भी जागरूक करें।
कार्यशाला में साइबर Dy. SP श्री श्रीनिवास सिंह ने कहा कि कभी भी डिजिटल अरेस्ट की बात सुनकर भयभीत नहीं होना है। पैसा इन्वेस्ट कर अधिक रिटर्न देने वालों की जाल में नहीं फंसना है।
उन्होंने कहा कि साइबर अपराधी लोगों की अज्ञानता एवं डर का फायदा उठाकर साइबर फ्रॉड करते हैं। साइबर फ्रॉड होने से 1930 नंबर पर कॉल करके तथा राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल पर शीघ्र शिकायत दर्ज कराएं और ट्रांजेक्शन ब्लॉक कराएं।
कार्यशाला के दौरान अनजान लोगों के साथ ओटीपी, आधार कार्ड, पैन कार्ड या बैंक की अन्य जानकारी साझा नहीं करने, अनजान नंबरों से आने वाली लिंक पर क्लिक नहीं करने, अनजान लोगों से पेमेंट पाने के लिए कयू.आर. कोड स्कैन नहीं करने व ओटीपी या पिन साझा नहीं करने, बैंक ट्रांजैक्शन करते समय सार्वजनिक वाईफाई का इस्तेमाल नहीं करने सहित आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस, सोशल मीडिया, साइबर थ्रेटस, ऑनलाइन फ़्रॉड, डीप फेक, व्हाट्सएप्प सिक्योरिटी, डिजिटल अरेस्ट सहित अन्य मुद्दे पर चर्चा की गई।
कार्यशाला में यह भी बताया गया कि आप जिला प्रशासन रांची की पहल अबुवा साथी से भी आप व्हाट्सएप्प के द्वारा अपनी हर प्रकार की समस्याओं को प्रशासन के सामने रख सकते हैं।
कार्यशाला में जिला सूचना एंव विज्ञान पदाधिकारी रांची, श्री राजीव रंजन, साइबर Dy. SP श्री श्रीनिवास सिंह , ऐडीआईओ श्रीमती रीमा कुजूर , जिला योजना एवं मूल्यांकन पदाधिकारी श्री अनिमेष दास, आईटी मैनेजर रांची नगर निगम, श्री राज, इ डिस्ट्रिक्ट मैनेजर, श्री पियुष जयसवाल, डीपीओ UID श्री समीर सागर, समाहरणालय कर्मी, कृषक मित्र, उषा मार्टिन विश्वविद्यालय के छात्र, प्रज्ञा केन्द्र संचालक सहित अन्य लोग उपस्थित थे।