सिपाही भर्ती परीक्षा में बेगूसराय में 13 परीक्षार्थियों को गिरफ्तार किया गया है। सभी डिवाइस के जरिए नकल कर रहे थे। इन परीक्षार्थियों ने अपने शर्ट और मास्क में ब्लूटूथ लगा रखा था। उसकी मदद से परीक्षा में नकल कर रहे थे। गौरतलब है कि रविवार को अलग-अलग केंद्रों पर बिहार अग्निशमन सेवा के अग्निक पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा हुई थी।
चार परीक्षार्थी किए गए निष्कासित
जिला पुलिस की प्रवक्ता एवं मुख्यालय डीएसपी निशित प्रिया ने बताया कि 13 परीक्षार्थियों को गिरफ्तार कराया गया है। केंद्राधीक्षक ने कदाचार की शिकायत की थी, जिसके बाद पुलिस ने पहली पाली में 7 और दूसरी पाली में 6 लोगों को गिरफ्तार किया था। इनके खिलाफ नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। जबकि चार को कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया। इस परीक्षा में 27882 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। जिला प्रशासन ने 15 केंद्रों पर शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराई।
यह भी पढ़ें : Bihar: बिहार बोर्ड 10वीं का आज जारी हो सकता है रिजल्ट