Giriraj Singh Vs Asaduddin Owaisi: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का माहौल गरमाने लगा है। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की बेगूसराय में होने वाली चुनावी रैली से पहले केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह ने तीखा हमला बोला। गिरिराज सिंह ने कहा कि ओवैसी केवल मुस्लिम वोट बैंक की राजनीति करते हैं और समाज में उकसावे का माहौल बनाते हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि ओवैसी और कांग्रेस देश को बांटने की साज़िश कर रहे हैं और ग़ज़वा-ए-हिंद जैसी सोच को बढ़ावा दे रहे हैं। गिरिराज सिंह ने कहा कि यह देश तोड़ने की कोशिश कभी कामयाब नहीं होगी। हमारे पूर्वजों ने गलती की थी, अगर 1948 में ओवैसी जैसे लोगों को पाकिस्तान भेज दिया होता और पाकिस्तान में रह रहे हिंदुओं को यहां लाया गया होता, तो आज ओवैसी का जन्म ही नहीं होता।
गिरिराज सिंह के इस बयान ने चुनावी माहौल को और गर्मा दिया है। बिहार में पहले से ही ओवैसी की पार्टी AIMIM सीमांचल क्षेत्रों में अपने प्रभाव को बढ़ाने की कोशिश कर रही है। बेगूसराय की रैली को लेकर बीजेपी और एनडीए गठबंधन पहले से सतर्क हैं, क्योंकि यहां हिंदू-मुस्लिम जनसांख्यिकी चुनावी नतीजों में अहम भूमिका निभाती है।