Begusarai Politics: बेगूसराय विधानसभा चुनाव से ठीक पहले राजनीति में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। जदयू के चर्चित नेता और क्षेत्र के लोकप्रिय चेहरे राजेश कुमार अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस का दामन थाम चुके हैं। यह ऐलान बेगूसराय के खातोपुर में आयोजित अति पिछड़ा अधिकार सम्मेलन-सह-बहुजन मिलन समारोह के मंच से हुआ, जहां कांग्रेस के शीर्ष राज्यस्तरीय नेताओं की मौजूदगी ने इस कार्यक्रम को राजनीतिक रूप से और भी अहम बना दिया। समारोह में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता शकील अहमद खान और युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शिवप्रकाश गरीबदास मौजूद रहे।

राजेश कुमार के कांग्रेस में शामिल होने पर प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि इस कदम से पार्टी को और मजबूती मिलेगी। युवा कांग्रेस अध्यक्ष शिवप्रकाश गरीबदास ने इसे “कांग्रेस के लिए शुभ संकेत” बताते हुए कहा कि हर वर्ग का प्रतिनिधि अब पार्टी से जुड़ रहा है और जनता कांग्रेस को विकल्प के रूप में देख रही है। उन्होंने दावा किया कि बेगूसराय कांग्रेस का पारंपरिक गढ़ रहा है और इस भीड़ ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि हर सीट पर पार्टी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी।
Patepur Vidhan Sabha 2025: जातीय समीकरण और पुराने प्रतिद्वंद्वियों की जंग से तय होगी जीत?
कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता शकील अहमद खान ने भाजपा और जदयू पर हमला बोलते हुए कहा कि आज भाजपा केवल प्रोपेगेंडा और भ्रम की राजनीति से सत्ता पाना चाहती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा संघर्ष और बलिदान पर आधारित है, जिसने गांधी, नेहरू, पटेल और मौलाना अबुल कलाम आजाद जैसे महान नेताओं के नेतृत्व में देश को आजादी दिलाई।






















