बेगूसराय के बखरी सलौना स्टेशन पर मेल एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की मांग को लेकर रेल यात्री संघ समिति के बैनर तले आज दर्जनों आंदोलनकारी ने आशा पोखर में जल सत्याग्रह किया गया। इस दौरान दर्जनों लोग ट्रेन के ठहराव को लेकर आशा पोखर में जल सत्याग्रह में शामिल हुए। इस दौरान आंदोलनकारी ने बताया है कि लगातार ट्रेन ठहराव को लेकर रेल यात्री संघर्ष समिति के द्वारा मांग की जा रही थी लेकिन इसके बावजूद भी इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ट्रेन के ठहराव की मांग को लेकर आज दर्जनों लोगों ने जल सत्याग्रह आंदोलन किया है।
यहां पर एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव नहीं है जिसके कारण से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।आंदोलनकारियों ने यह भी कहा कि सलौना रेलवे स्टेशन से बरौनी जाने में काफी समय लग जाता है और अधिक से अधिक पैसा का भी खर्च होता है। अगर सलौना स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेन की तरह की सुविधा मिलेगी तो इस एरिया के लोगों को काफी राहत मिलेगा। जब तक मेरी मांग पूरी नहीं होगी तब तक यह आंदोलन लगातार जारी रहेगा।
PM मोदी-शाह और नीतीश को मिली जान से मारने की धमकी, दिल्ली पुलिस को आया कॉल
