Belaganj Firing: गया जिले के बेलागंज थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात एक जमीन विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। इस विवाद में बेलागंज उपचुनाव में जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी रहे मो. अमजद और दूसरे पक्ष के लोगों के बीच जमकर भिड़ंत हुई। घटना भलुआ-एक गांव की है जहां पहले लाठी-डंडे चले और फिर मामला गोलीबारी तक पहुंच गया।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, विवाद की शुरुआत मो. अमजद और मो. नाजिम के बीच जमीन को लेकर हुई। देखते ही देखते दोनों पक्षों के समर्थक आमने-सामने आ गए। भिड़ंत इतनी गंभीर हो गई कि मो. अमजद और नाजिम दोनों घायल हो गए। घायलों को तुरंत गया जी के मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
पुलिस ने बताया कि इस पूरे मामले में दोनों पक्षों की ओर से एफआईआर दर्ज कराई गई है। एक पक्ष से 9 और दूसरे पक्ष से 6 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है। पुलिस ने घटनास्थल से एक लाइसेंसी बंदूक, पांच जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद किया है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि यह बंदूक मो. अमजद की थी। अमजद का आरोप है कि उनकी बंदूक छीनकर विरोधी पक्ष ने फायरिंग की, हालांकि पुलिस का कहना है कि किसी को गोली नहीं लगी है और सभी चोटें लाठी-डंडे से हुई हैं।
फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों के 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है। इलाके में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त सुरक्षा बल की तैनाती की गई है ताकि किसी तरह की और अनहोनी से बचा जा सके।






















