पटना: पश्चिम बंगाल में वक्फ (संशोधन) अधिनियम को लेकर हुए हिंसक प्रदर्शनों के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला है। पटना में मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने ममता बनर्जी को “देश की नई जिन्ना” बताते हुए उन पर “अत्याचार की मूर्ति” बनने का आरोप लगाया।
तरुण चुघ ने कहा, “ममता बनर्जी देश में नई जिन्ना बनकर उभरी हैं। टीएमसी कार्यकर्ता राज्य में अव्यवस्था फैला रहे हैं और ममता बनर्जी उन्हें संरक्षण दे रही हैं।” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि ममता बनर्जी वक्फ अधिनियम को लेकर लोगों को गुमराह कर रही हैं।
भाजपा नेता ने स्पष्ट किया कि वक्फ अधिनियम को संसद द्वारा पारित किया जा चुका है और यह देशभर में लागू है। उन्होंने कहा, “भारत एक संघीय ढांचे पर चलता है और संसद सर्वोच्च संस्था है। ममता जी, समझ लीजिए कि देश संविधान से चलता है, लोगों को गुमराह न करें।”
यह बयान उस समय आया है जब पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ (संशोधन) अधिनियम के विरोध में हुए प्रदर्शन हिंसक हो गए। पुलिस के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों ने कई वाहनों को आग के हवाले किया, सुरक्षा बलों पर पथराव किया और सड़कों को अवरुद्ध कर दिया। इस हिंसा में तीन लोगों की मौत हो गई और 150 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए मुर्शिदाबाद में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है और इंटरनेट सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित कर दी गई हैं। इस बीच, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घोषणा की है कि वह इस संशोधित अधिनियम को पश्चिम बंगाल में लागू नहीं होने देंगी। उनके इस रुख की भाजपा ने कड़ी आलोचना की है।
वक्फ अधिनियम को लेकर देशभर में बहस तेज है। यह कानून मुस्लिम समुदाय द्वारा दान की गई संपत्तियों के प्रबंधन से संबंधित है, लेकिन पिछले कुछ वर्षों में इसके दुरुपयोग के कई मामले सामने आए हैं। 2022 में तमिलनाडु में वक्फ बोर्ड द्वारा एक प्राचीन हिंदू मंदिर की ज़मीन पर दावा किए जाने के बाद इस कानून को लेकर विवाद और गहरा गया था।
फिलहाल, मुर्शिदाबाद में स्थिति शांत बताई जा रही है लेकिन तनाव बरकरार है और सुरक्षा बलों को अलर्ट पर रखा गया है। यह घटनाक्रम न केवल पश्चिम बंगाल की राजनीतिक अस्थिरता को उजागर करता है, बल्कि वक्फ अधिनियम को लेकर हो रही राष्ट्रीय बहस को भी और गहरा करता है।