पुलिस की पिटाई से डीजे की गाड़ी चलाने वाले युवक की मौत का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने जमकर उत्पाद मचाया। उग्र लोगों ने थाने में तोड़फोड़ की और आग लगा दी। थाने में मौजूद पुलिसकर्मी अपनी जान बचाकर वहां से भाग निकले। वहीं, कुछ पुलिसकर्मियों को ग्रामीणों ने जमकर पीटा है। घटना बेतिया के बल्थर थाने की है।
युवक को पीटने वाले पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज करने की मांग
मृत युवक के परिजनों और ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि पुलिस पिटाई की वजह से युवक की मौत हुई है। होली के दिन डीजे बजाने को लेकर पुलिस ने कार्रवाई की। डीजे गाड़ी को चलाने वाले युवक को पुलिस ने बर्बरतापूर्वक पीटा था, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों की मांग है कि जिन पुलिस पदाधिकारियों ने युवक की पिटाई की, उन पर केस दर्ज किया जाए।