Bettiah Crime News: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता और बेतिया सांसद डॉ. संजय जायसवाल को अज्ञात अपराधियों ने फोन कर 10 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी है। यही नहीं, रंगदारी की मांग पूरी नहीं करने पर अपराधियों ने उनके इकलौते बेटे डॉ. शिवम जायसवाल को जान से मारने की धमकी भी दी है। इस धमकी भरे कॉल के बाद जिले में हड़कंप मच गया है और राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है।
अमित शाह ने खगड़िया की रैली से भरी सियासी हुंकार.. लालू-तेजस्वी पर साधा निशाना
मिली जानकारी के अनुसार, यह कॉल 23 अक्टूबर को दोपहर 12:40 बजे दो अलग-अलग मोबाइल नंबरों से आया। कॉल करने वालों ने सांसद संजय जायसवाल से साफ कहा कि अगर उन्होंने 10 करोड़ रुपये नहीं दिए, तो उनके बेटे की हत्या कर दी जाएगी। धमकी मिलते ही सांसद ने बिना देरी किए नगर थाना, बेतिया में इसकी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तत्काल एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बिहार का नायक’ बनाम ‘विकास पुरुष’: पोस्टर वॉर से गरमाई बिहार की सियासत, तेजस्वी-नीतीश आमने-सामने
बेतिया के एसपी डॉ. शौर्य सुमन ने बताया कि यह मामला बेहद गंभीर है और पुलिस ने इसे टॉप प्रायोरिटी पर लिया है। उन्होंने कहा कि रंगदारी मांगने वाले अपराधियों की पहचान के सुराग मिले हैं और छापेमारी तेज़ी से जारी है। एसपी ने यह भी कहा कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर पूरे गिरोह का पर्दाफाश किया जाएगा।

वहीं, सदर डीएसपी विवेक दीप ने बताया कि सांसद के लिखित आवेदन के आधार पर रंगदारी और धमकी का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने तकनीकी जांच के साथ-साथ कॉल डिटेल्स खंगालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। डीएसपी ने पुष्टि की कि अपराधियों की पहचान हो चुकी है और उनकी गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टीम गठित कर दी गई है।






















