Bettiah News: पश्चिम चंपारण जिला मुख्यालय से सोमवार को सामने आई एक बड़ी कार्रवाई ने पूरे प्रशासनिक तंत्र को हिला कर रख दिया। जिला मत्स्य पदाधिकारी पीयूष रंजन कुमार को पटना से आई विजिलेंस टीम ने उनके कार्यालय में ही एक लाख रुपये रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।
तेजस्वी यादव का बड़ा संदेश: आरजेडी कार्यकर्ताओं को वोटर लिस्ट सुधार अभियान में झोंकने का आह्वान
जानकारी के मुताबिक, पखनाहा निवासी मुराद अनवर को 25 लाख रुपये की योजना के तहत 10 लाख रुपये का अनुदान स्वीकृत हुआ था। लेकिन इस अनुदान की प्रक्रिया पूरी करने के नाम पर जिला मत्स्य पदाधिकारी ने दस प्रतिशत यानी एक लाख रुपये की रिश्वत की मांग की। मुराद अनवर ने यह शिकायत सीधे पटना विजिलेंस टीम को दी, जिसके बाद जाल बिछाकर पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
सोमवार को जैसे ही मुराद अनवर रिश्वत की राशि लेकर कार्यालय पहुंचे और पदाधिकारी ने वह रकम स्वीकार की, मौके पर मौजूद विजिलेंस टीम ने तत्काल उन्हें दबोच लिया। जिला मत्स्य पदाधिकारी की गिरफ्तारी के बाद कार्यालय परिसर में अफरातफरी मच गई और यह खबर देखते ही देखते पूरे जिले में फैल गई।
विजिलेंस डीएसपी पवन कुमार ने पुष्टि करते हुए कहा कि अधिकारी को नकद एक लाख रुपये लेते गिरफ्तार किया गया है। यह राशि 10 लाख रुपये के अनुदान की 10 प्रतिशत घूस के तौर पर मांगी गई थी। पवन कुमार ने बताया कि शिकायतकर्ता की सूचना सही पाई गई और सबूत जुटाने के बाद ही यह कार्रवाई की गई।






















