बेतिया (Bettiah) के बलथर थाना में शनिवार के दिन जिस अनिरुद्ध यादव की मौत पुलिस की पिटाई से बतायी जा रही थी उसका खुलासा हो गया है। पुलिस की पिटाई का मामला बता कर असामाजिक तत्वों ने जम कर उपद्रव किया था। वहीं एक सीसीटीवी वीडियो का फुटेज स्समने आया है जिसमें साफ़ तरह से दिख रहा है कि अनिरुद्ध यादव चापाकल से पानी पीने गया था जहां मधुमक्खियों का झुण्ड उस पर टूट पड़ा और वह भागते हुए बाईक के पास छुपते नजर आ रहे हैं। जिसके बाद एक पुलिस का जवान उसके ऊपर कम्बल फेंकता है फिर वही कम्बल ओढ़ कर भाग रहा होता है। वहीं यह सारी की सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई जिससे की मामले का खुलासा हुआ।
अफवाह फैलाया गया था
बता दें कि शनिवार के दिन बलथर थाना अंतर्गत आर्या नगर के कुछ असामाजिक तत्वों ने अनिरुद्ध यादव की मौत पुलिस के द्वारा हुई इसका अफवाह फैलाया था। अफवाह के कारण लोग उग्र हो गए और बलथर थाना में आग लगा दी। जिससे थाना धु धु कर जलने लगा। हाजत में अनिरुध्द यादव की पुलिस पिटाई से मौत होने का अफवाह फैला कर असामाजिक तत्वों ने थाना पर हमला बोल दिया। वहीं थाना में रखे सारे वाहनों में आग लगा दी गई। यहां तक कि हवलदार रामजनक राय को असमाजिक तत्वों ने नृशंस मौत के घाट उतार डाला।
असामाजिक तत्वों का थाने पर कब्जा
पांच घण्टे तक असमाजिक तत्वों ने थाना पर कब्जा बनाये रखा और वो भी सिर्फ एक अफवाह फैलाकर। बेतिया एसपी उपेन्द्रनाथ वर्मा ने बताया कि मामले में अभी तक चार प्राथमिकी दर्ज की गई है और दो सौ दस लोगों को सीसीटीवी के जरिये चिन्हित किया गया है। वहीं अभी तक 11लोगों को गिरफ्तार किया गया है। स्थानीय सिकटा विधायक वीरेंद्र गुप्ता ने बताया कि अफवाह फैलाकर एक सिपाही की जान ली गई थाना को जलाया गया यह सब नीतीश सरकार में हो रहा है। वहीं उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग पुलिस का साथ दें। बता दें की इस घटना से क्षेत्र की सड़कें खामोश हो गई है दुकान बंद है। एक अफवाह से सब कुछ थम सा गया है जहां एक हवलदार की माब्लिंचिंग में मौत हो जाती है।