बेतिया में डीएम दिनेश कुमार राय ने डीपीआरओ कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम ने 4 वर्षो की आवंटन पंजी कैश बुक स्वीकृति आदेश सहित विभिन्न डॉक्यूमेंट्स को देखा। बताया जा रहा है कि डीएम की इस विजिट में लगभग डेढ़ करोड़ रुपए के वित्तीय अनियमितता का मामला सामने आया है।
इसमें नियम को दरकिनार कर करोड़ों का भुगतान किया गया है। भुगतान में सक्षम पदाधिकारी का स्वीकृति आदेश भी नहीं लिया गया है।
इस दौरान डीएम ने मीडिया को बताया कि लगातार मिल रही शिकायतों के मद्देनजर अभिलेखों का जांच की गई। करीब डेढ़ करोड़ के वितीय अनियमितता का मामला प्रथम दृष्टया सामने आया है। आधा दर्जन से ज्यादा अभिलेखों को जब्त किया गया है। उसकी जांच कराई जा रही है।