लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर बेतिया के छठ घाटों पर तैयारियां जोरों पर है। आज एक बार फिर से जिलाधिकारी कुंदन कुमार तैयारियों का जायजा लेने घाटों पर पहुंचें। इस दौरान वे सागर पोखरा, उतरवारी पोखरा और संतघाट सहित कई और घाटों पर गये। अबतक की गयी तैयारियों पर संतोष प्रकट किया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने नगर निगम आयुक्त, बेतिया को आयोजकों से समन्वय स्थापित करते हुए सभी छठ घाटों पर साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही चूना, ब्लीचिंग पाउडर एवं डेंगू के मद्देनजर एंटी लार्वा स्प्रे का भी छिड़काव करने को भी कहा।
‘महिला और पुरुष के लिए अलग-अलग मार्ग बने’
घाटों पर की गयी बैरिकेडिंग का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सुगोचर स्थल पर इसके आगे जाना मना है, का फ्लेक्स, बैनर का लगाया जाए। ताकि छठव्रती श्रद्धालु उसके आगे नहीं जा सके तथा किसी भी प्रकार का हताहत नहीं हो सके। उन्होंने कहा कि महिला तथा पुरूष श्रद्धालुओं को अर्घ्य देने के लिए अलग-अलग मार्ग निर्धारित किया जाय। साथ ही भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाए। साफ-सफाई, चूना-ब्लीचिंग पाउडर, एंटी लार्वा स्प्रे का छिड़काव करने का निदेश।
असामाजिक तत्वों से निपटने की पूरी तैयारी
जिलाधिकारी ने कहा कि छठ पूजा आयोजन समिति अपने वोलिएंटर चिन्हित कर उनकी तैनाती करेंगे। जो क्राउड मैनेजमेंट आदि कार्यों में जिला प्रशासन की सहायता करेंगे। छठ घाटों पर असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों को तैनात कर दिया गया है। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अनिल कुमार सहित एसडीएम, नगर आयुक्त, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।