मुस्लिम समुदाय के लोगों ने गुरुवार को ईद उल अजहा की नमाज अकीदत के साथ अदा किया है। नगर के उप डाक घर समीप ईदगाह पर सुबह से ही नमाजी जमा होने लेगे। नमाज के समय मौलाना तौकिर अहमद ने कहा कि खुदा के बताये रास्तों पर चलों और दूसरे की मदद करो तो खुदा उसकी मदद करता है। इसके बाद एक-दूसरों को ईद उल जोहा की मुबारक दिया और गले मिले। सुबह से देर-शाम तक लोगों ने एक-दूसरों के घर जाकर बकरीद की बधाई दी। नगर के अन्य सभी इदगाहों में नमाज अदा की गई। इन स्थलों पर समाजिक लोग तथा पुलिस अधिकारी जुटे रहे।
लोकतंत्र में चुनाव प्रक्रिया पवित्र जिसका अपमान कर रही है भाजपा : शैलेंद्र प्रताप सिंह
तरैया. बिहार में चुनाव आयोग ने मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण अभियान शुरू किया है। इस प्रक्रिया के तहत मतदाताओं...