गर्मी बढ़ने के साथ ही अगलगी की घटनाएं लगातार बढ़ने लगती है। हर रोज कहीं न कहीं से आग लगने की घटनाएं सामने आ रहीं हैं। जिससे हर रोज न जाने कितने परिवार बेघर हो जा रहे हैं। कई बार तो दमकल विभाग के देरी से पहुंचने पर कई घर तबाह हो जा रहे हैं। ऐसे ही एक घटना बेतिया में घटी, जहां दमकल विभाग को सूचना देने के बाद भी दमकल कर्मी नहीं पहुंचे, जिससे एक दुकान में लगी आग ने पूरे दुकान को जला कर खाक कर दिया। इस अगलगी में करीब 50 लाख का सामान जल कर खाक हो गया। वहीं दमकल विभाग के ना पहुंचने पर लोगों में आक्रोश हैं।
नहीं पहुंच पाई दमकल विभाग कर्मी
बेतिया जिले के योगापट्टी थाना इलाके के मच्छरगांवा में अज्ञात कारणों से कपड़ा दुकान में आग लग गई, अगलगी की घटना दमकल विभाग को दी गई, जिसके बाद भी दमकल कर्मी नहीं पहुंचे, ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी, वहीं आग बुझने तक पूरा दुकान जल कर खाक हो गया। वहीं दमकल विभआग के ना पहुंचने पर लोगों में काफी आक्रोश हैं। वहीं इस अगलगी में 50 लाख के सामान जल कर राख हो गई।