बेतिया के VTR के आस-पास के इलाके में जंगली जानवरों का खौफ बना रहता है। अक्सर जंगली जानवर आवासीय इलाके में घुस जाते हैं। इसी तरह का एक और मामला सामने आया है। एक बार फिर एक बाघ VTR से आवासीय इलाके में पहुंच गया था। वो एक घर में घुसा हुआ था। जिसे लेकर वहां रहने वाले लोगों में डर का माहौल था। इस बात की सूचना मिलते वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई । दरअसल ये पूरा मामला गौनाहा प्रखंड के रूपवालिया गांव का है। यहां के रहने वाले कमलेश उरांव के घर में बाघ छीपा हुआ था।
वन विभाग की टीम काफी मशक्कत के बाद बाघ का रेस्क्यू कर लिया । जिस घर में बाघ छिपा है उसे चारों तरफ से घेर दिया गया था। वन विभाग टीम किसी को भी घर के आसपास जाने नहीं दे रही थी। उसके बाद उसका रेस्क्यू किया गया। गनीमत ये है कि बाघ ने अभीतक कसी को नुकसान नहीं पहुँचाया है। घटनास्थल पर डीएफओ, रेंजर, वनपाल, वनरक्षी की पूरी टीम पहुंची हुई थी।
गुजराती ठग मामले में सुनवाई आज, तेजस्वी यादव के खिलाफ पेश किया जाएगा सबूत

पटना ZOO में लाया जाएगा बाघ
बाघ को लेकर वन विभाग की टीम पटना के लिए रवाना हो गई है। अब बाघ को पटना के ZOO में रखा जाएगा। बता दें कि वन विभाग की 60 लोगों की टीम ने मिल कर बाघ का रेस्क्यू किया। जिस घर में बाघ छिपा हुआ था वहां रहने वाली एक महिला पर बाघ ने हमला करने की कोशिश भी की थी। हालांकि महिला बाल-बाल बच गई। बाघ का रेस्क्यू हो जाने के बाद भी स्थानीय लोगों में फिलहाल खौफ बरक़रार है।