बड़ी खबर बेतिया (Bettiah) के मझौलिया से है जहां पुलिस ने लूट और ठगी करने वाले एक गिरोह का सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस ने गिरोह को चलाने वाले दो पुलिसकर्मी सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से ठगी का 58 हजार रुपया बरामद हुआ है। साथ ही पुलिस ने उस गाड़ी को भी बरामद कर लिया है जिससे घटना को अंजाम दिया जाता था।
ठगों तक पुलिस पहुंचने में कामयाब
मझौली थाना क्षेत्र के महानवा रमपुरवा पेट्रोल पंप के समीप तीन दिन पहले हुई लूट कांड के मामले को मझौलिया पुलिस ने खुलासा कर दिया है। महानवा निवासी कन्हैया कुमार की आवेदन पर पुलिस ने लूट कांड का प्राथमिकी दर्ज कर करते हुए पहले पुलिस ने लूट में प्रयोग की गई बाइक को बरामद किया गया है। जिसके बाद बाईक के नंबर से ठगों तक पुलिस पहुंचने में कामयाब हुई। वहीं जब पुलिस ठगों के सरगना तक पहुंची तो पुलिस के भी होश उड़ गए क्योंकि इस गिरोह को चलाने वाला कोई नामी गिरामी अपराधी नहीं बल्कि वर्दी वाला गुंडा निकला।
ठग गिरोह में शामिल दो पुलिस कर्मी
मामला मझौलिया का है जहां पुलिस मामूली ठगी के मामले की जांच कर रही थी लेकिन उसके हाथ एक ऐसा गिरोह हाथ लगा जिसे लोगो की सुरक्षा के लिए सरकार ने रखा था। इस मामले में मोटर साइकिल नंबर BR 22AS 4756 को आधार मानते हुए तत्काल कार्रवाई शुरू कर दिया गया। जिसमें कल दो व्यक्तियों को ठगी के 58000 रुपया के साथ गिरफ्तारी किया गया। उन दोनों व्यक्तियों के निशानदेही पर मोतिहारी पुलिस में तैनात दो सिपाहियों को गिरफ्तार भी किया गया है जो पुलिस के वर्दी में ठगी करते थें।

वर्दी में आपराधिक वारदात
थाना अध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि सिपाही राकेश कुमार तथा सिपाही सत्येंद्र कुमार सिंह तथा स्कॉर्पियो के चालक राजा हुसैन तीनों की गिरफ्तारी मोतिहारी पुलिस लाइन से की गई है। सिपाही राकेश और सतेंद्र दोनो बेतिया मोतिहारी बगहा सहित कई जगह पुलिस के वर्दी में आपराधिक वारदात को अंजाम देते थे। इस बात का भी खुलासा गिरफ्तार पुलिस जवानों ने किया है कि पुलिस के वर्दी यही गिरोह स्कोर्पियो से कई जिलों में बकरी, खस्सी की चोरी करता था। लिहाजा इस सनसनीखेज खुलासे के बाद से पुलिस महकमे में भी खलबली मच गई है।