घटना मुफस्सिल थाना छेत्र के जवकटिया पंचायत के भटवलिया गावं के वार्ड नं 14 की है। जहां वहीं के निवासी रामेश्वर यादव (45 वर्ष) की लाश पिपरा चौक के सड़क किनारे मिली है। मृतक वार्ड नंबर 14 निवासी रामेश्वर यादव की उम्र 45 वर्ष है। सड़क किनारे लाशा मिलने से चारों तरफ सनसनी फ़ैल गई है। बताया जा रहा है कि मृतक 08 मार्च को रजिस्ट्री ऑफिस गया था फिर मृतक रामेश्वर यादव अगले दिन 09 मार्च को किसी काम के सिलसिले में पिपरा गया था लेकिन वापस नही लौटा और अगले दिन सुबह उसकी लाश मिली।
सिर पर गंभीर चोट के निशान
इस घटना के बाद परिजनों में शोक की लहर है। पत्नी रमावती देवी का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक के भाई अखिलेश यादव ने बताया कि रामेश्वर यादव बेतिया जमीन रजिस्ट्री कराने गए थें। उनके पड़ोसी नाबाबुल मियां पिता अमीन मियां के साथ। जहां उन्हें आजाद मियां का खेत लिखाने में खुद पहचान बनना था। रामेश्वर यादव 08 मार्च को पड़ोसी नाबाबुल मियां पिता अमीन मियां के साथ गये थें।
सड़क किनारे मिली लाश
शाम को जब वे लोग नही लौटे तो पूछने पर नाबाबुल मियां ने बताया कि वे पीपरा चौक पर किसी काम के सिलसिले में उतर गये हैं। वहीं अगले दिन बुधवार को अहले सुबह उनकी लाश पीपरा चौक पर सड़क किनारे मिली। परिजनों का आरोप है कि किसी ने हत्या कर शव को फेंक दिया है। मुफसिल पुलिस पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनो को सौप दिया है। परिजनों ने बताया की मृतक के सिर पर गंभीर चोट के निशान मौजूद है।