राजस्थान: चूरू जिले के सरदारशहर थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला ने अपनी भाभी और उसके तीन साथियों पर नशीली चाय पिलाकर गैंगरेप और ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया है। पीड़िता ने थाने में दर्ज शिकायत में बताया कि आरोपियों ने इस कृत्य का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी भी दी। पीड़िता के अनुसार, वह पिछले छह वर्षों से अपने मायके में रह रही थी और खेती का काम कर रही थी। कुछ दिन पहले उसकी भाभी ने भोजन बनाने में मदद के बहाने उसे अपने घर बुलाया और वहां उसे नशीली चाय पिलाई। चाय पीने के कुछ देर बाद ही उसे चक्कर आने लगे और वह बेहोश हो गई।
होटल में ले जाकर किया गया गैंगरेप
महिला का आरोप है कि बेहोशी की हालत में उसे एक होटल ले जाया गया, जहां तीन युवक पहले से मौजूद थे। वहां उसके साथ गैंगरेप किया गया। जब उसकी आंख खुली, तो उसने खुद को होटल के कमरे में निर्वस्त्र अवस्था में पाया। भाभी और तीन युवक वहां मौजूद थे और उसका अश्लील वीडियो दिखाकर उसे धमका रहे थे।
वीडियो वायरल करने की धमकी, पिस्तौल से डराया
पीड़िता ने बताया कि आरोपियों ने पिस्तौल दिखाकर उसे डराया और वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया। बदनामी के डर से वह शुरुआत में चुप रही, लेकिन जब वीडियो वायरल होने लगे, तो उसने थाने जाकर पूरी घटना की जानकारी दी।
पुलिस ने दर्ज किया केस, आरोपियों की तलाश में जुटी टीम
महिला की शिकायत पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस होटल के सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर जांच कर रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम बनाई गई है।