[Team Insider]: बिहार के भागलपुर (Crime In Bhagalpur) के नील कोठी घाट के बरारी के पास मछली कारोबारी को रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने गोली मार दी है। झकसू सिंह के पुत्र राजेश कुमार को खूंखार अपराधी अभय यादव का भाई कारू यादव एवं उसके भाई फागू यादव ने मिलकर गोली मारकर घायल कर दिया।
मछली व्यापारी को मारी गोली
बताते चलें कि अपराधी कारू यादव कई मामलों में जेल जा चुका है। वह सभी मछ्ली व्यवसाई से आए दिन रंगदारी मांगते रहता है। रंगदारी नहीं देने पर उसे जान से मारने की धमकी भी देता है। उसी बाबत सोमवार को झक्सू सिंह के पुत्र राजेश कुमार को 15 हज़ार रूपये रंगदारी नहीं देने पर 3 गोलियां मारकर घायल कर दिया। घायल युवक के भाई ने कहा कि हर डेंगी पर 15 हज़ार रूपये का डिमांड करता है।
रंगदारी नहीं देने पर गोली मारने की धमकी देता था
घायल राजेश कुमार का इलाज मायागंज अस्पताल में चल रहा है। मीडिया से बात करते हुए घायल युवक के भाई और पिता ने कहा कि कारु यादव, फागू यादव और उनके तीन चार सहयोगी नील कोठी घाट बरारी में मछली कारोबार करने वालों को परेशान करते रहते हैं। हथियार का भय दिखाकर रंगदारी मांगते रहता हैं। रंगदारी नहीं देने पर उसे गोली से मार देने की धमकी देता हैं। उसी बाबत आज मेरे बेटे को भी गोली मारकर घायल कर दिया।