भागलपुर में अपराधियों ने बैंककर्मी से 13 लाख रुपए लूट लिए। भीड़भाड़ वाले इलाके में लूट की घटना से विधि-व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। घटना नवगछिया की है। यहां रंगरा ओपी क्षेत्र अंतर्गत ओवरब्रिज के पास एनएच-31 पर एचडीएफसी बैंक के कैशियर से लूट हुई है।
बाइक सवार 4 अपराधियों ने दिया अंजाम
लूट के शिकार बैंककर्मी ने बताया कि वह नवगछिया बैंक से 13.30 लाख रुपए निकाल बाइक से कुर्सेला ब्रांच जा रहे थे। इसी दौरान ओवरब्रिज के पास दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने बैग लूट लिया। पीड़ित बैंक कैशियर ने रंगरा ओपी में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस घटनास्थल के आसपास का सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। रंगरा ओपी प्रभारी महताब खा ने बताया कि कैशियर रेशम चौधरी के बयान पर मामला दर्ज हुआ है। जल्द लूटकांड का खुलासा कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें : Bihar: मुख्यमंत्री के खिलाफ प्रदर्शन, छात्र नेता गिरफ्तार