भागलपुर एयरपोर्ट सुल्तानगंज में ही बनेगा। सुल्तानगंज में ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा निर्माण का रास्ता तैयार हो गया है। भागलपुर के डीएम ने सुल्तानगंज और गोराडीह में हवाई अड्डा के लिए जमीन का प्रस्ताव भेजा था। इस पर वायुयान संगठन निदेशालय के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के अध्यक्ष को पत्र भेजा है।
बिहार सरकार की ओर से केंद्र को भेजे गए पत्र में कहा है कि सुलतानगंज अंचल में नये हवाई अड्डा निर्माण के संबंध में सक्षम प्राधिकार का एप्रूवल प्राप्त हो गया है। उक्त स्थान पर टर्मिनल, रनवे, चहारदीवारी, वेटिंग लाउंज आदि के निर्माण के साथ-साथ तकनीकी जांच करायी जाये, ताकि भूमि अधिग्रहण से संबंधित आवश्यक कार्रवाई की जा सके।
बिहार के स्कूलों में ट्रांसफर-पोस्टिंग पर बड़ा फैसला: अब नहीं होगा खेल, सख्त नियम लागू!
डीएम ने 01.10.2024 को भागलपुर में नये हवाई अड्डा निर्माण के लिए मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के सिविल विमानन निदेशालय के निदेशक संचालन को दो जगहों का प्रस्ताव भेजा था। इसमें प्रस्ताव संख्या एक में सुलतानगंज और प्रस्ताव संख्या दो में गोराडीह को शामिल किया गया था।
बता दें कि तकनीकी जांच करने वाली टीम अपना रिपोर्ट राज्य सरकार के वायुयान संगठन निदेशालय को सौंपती है। उसके बाद उस रिपोर्ट के आधार पर प्रस्ताव भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को भेजा जाता है। अब केंद्र की मंजूरी का इंतजार होगा।