भागलपुर जिले के कहलगांव विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक पवन कुमार यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने राजनीतिक हलचल तेज कर दी है। इस वीडियो में एक ग्रामीण युवक और विधायक के बीच शिलान्यास कार्य को लेकर तीखी नोकझोंक होती दिखाई दे रही है। मामला उस समय गर्मा गया जब युवक ने विधायक से सवाल किया कि जिस सड़क का शिलान्यास किया गया है, उस पर अभी तक कोई काम शुरू क्यों नहीं हुआ और शिलापट्ट पर “कार्य समापन” क्यों लिखा है।
रामनगर विधानसभा चुनाव 2025: भाजपा का गढ़ या बदल जाएगा समीकरण?
वीडियो में दिख रहा है कि युवक लगातार अपने सवाल पर अड़ा रहा। इस पर विधायक पवन यादव ने सफाई देते हुए कहा कि सड़क का शिलान्यास पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना से किया था और वही काम पूरा हुआ है। हालांकि ग्रामीण युवक उनकी बातों से संतुष्ट नहीं हुआ और उसने वीडियो बनाने की बात कह दी। इसी दौरान विधायक गुस्से में आ गए और युवक पर फटकार लगाते हुए अपशब्द कहने लगे। उन्होंने युवक से कहा, “होशियार ज्यादा मत बनो, ढेर पढ़ाई कर लिए हो का रे?” इस दौरान विधायक अपनी बाइक से उतर भी गए।
सोनिया गांधी और राबड़ी देवी को भी दी थी गाली..! मोदी के भाषण पर RJD ने दिलाया याद
स्थिति बिगड़ने पर विधायक के अंगरक्षक और मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर माहौल शांत करने की कोशिश की। घटना सोमवार की है, जब विधायक पवन यादव गोराडीह में एक सड़क का शिलान्यास करने पहुंचे थे। ग्रामीणों का आरोप है कि इस योजना का बोर्ड तो पहले ही लगा दिया गया था, लेकिन जमीन पर कार्य की शुरुआत तक नहीं हुई। यही कारण था कि ग्रामीणों ने सवाल उठाए और माहौल गरमा गया।






















