शहर के तिलकामांझी चौराहे पर अचानाक लोगों की भीड़ इक्कठी होने लगी। कारण था हेलीकॉप्टर जैसी कार। दरअसल, खगड़िया जिले के महेशखूंट के रहने वाले दिवाकर ने अपनी कार को मोडिफाई करवाया है। इसे हेलीकॉप्टर का रूप दिया गया। उन्होंन कार को सीवान में साढ़े तीन लाख रुपए खर्च कर मोडिफाई करवाया है।
कार की एसी करा रहे थे ठीक
दिवाकर तिलकामांझी चौक पर अपनी कार की एसी ठीक करवा रहे थे। लोग हेलीकॉप्टर शक्ल की कार देखकर चकित रह गए। दिवाकर ने बताया कि यूट्यूब पर देखकर कार को हेलीकॉप्टर की तरह करवाने का सोचा और फिर सीवान में मोडिफाई करवाया। शादी में दूल्हा-दुल्हन के लिए इस कार की बुकिंग करेंगे। बता दें इससे पहले पूर्वी चंपारण में एक युवक ने अपनी कार को हेलीकॉप्टर के रूप में मॉडिफाई करवाया था।