बिहार में लगातार जांच और रेड का सिलसिला जारी है। वही बुधवार सुबह से RJD के नेताओं के अवार पर रेड चा रहा है। वही इस रेड में एक और नाम शामिल हो गया है। अब रडार पर भागलपुर के पूर्व डिप्टी मेयर राजेश वर्मा का नाम शामिल हो गया है। यह रेड इनकम टैक्स के द्वारा इनकम टैक्स के आवास एवं ज्वेलर्स समेत कई ठिकानों पर रेड किया जा रहा है। बता दें कि राजेश वर्मा LJP(R)के जिलाध्यक्ष भी हैं। यह छापेमारी आय से अधिक संपत्ति के माममले में की जा रही है।
पछुआ के प्रकोप से बिहार कांपा: 5.4 डिग्री पर गयाजी, 32 जिलों में कोल्ड डे अलर्ट से जनजीवन बेहाल
Bihar Weather Update: बिहार में ठंड ने एक बार फिर अपना विकराल रूप दिखाना शुरू कर दिया है। उत्तर-पश्चिम दिशा...




















