भागलपुर जिले में जमीन दिलाने के नाम पर ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया है, जिसने स्थानीय लोगों को हैरान कर दिया है। बंगाली टोला चंपानाला निवासी शिक्षिका पूनम कुमारी से सबौर निवासी सुमित कुमार ने करीब 23 लाख रुपए की ठगी की। पुलिस ने लंबे समय तक नजर रखने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मामला तब शुरू हुआ जब राजनीतिक गतिविधियों के दौरान सुमित कुमार की पहचान पूनम कुमारी के पुत्र से हुई। धीरे-धीरे उसका आना-जाना परिवार के साथ बढ़ता गया और उसने शिक्षिका का भरोसा जीत लिया। इसी दौरान सुमित ने उन्हें जमीन दिलाने का प्रलोभन दिया और 23 लाख रुपए ले लिए। लेकिन हर बार रजिस्ट्री की तारीख आगे बढ़ा दी गई। जब सौदे को रद्द करने की बात आई तो आरोपी ने तीन अलग-अलग तारीखों पर चेक दिए, लेकिन सभी चेक बाउंस हो गए।
Notre Dame Academy Patna में शिक्षक दिवस पर अभूतपूर्व उत्सव, अभिभावकों और शिक्षकों की साझी पहल
लगातार धोखे और वादाखिलाफी से परेशान होकर पूनम कुमारी ने नाथनगर थाने में मामला दर्ज कराया। केस दर्ज होने के बाद सुमित कुमार ने पीड़िता पर दबाव बनाने की कोशिश की और कई बार केस वापस लेने की धमकी भी दी। हालांकि पुलिस ने उस पर लगातार नजर रखी और अंततः उसे गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है और उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं पीड़िता पूनम कुमारी ने कहा कि वह लंबे समय से न्याय के लिए संघर्ष कर रही थीं और अब आरोपी की गिरफ्तारी से उन्हें राहत मिली है। यह घटना समाज में बढ़ते ठगी के मामलों की गंभीरता को सामने लाती है और लोगों को सतर्क रहने का संदेश देती है।






















