पारिवारिक विवाद में एक महिला ने खौफनाक कदम उठाया। उसने अपने तीन साल के बच्चे के साथ खुद को आग लगा ली। इसमें मां-बेटे दोनों की मौत हो गई। घटना भागलपुर जिले के इशाकचक थाना क्षेत्र का है। यहां भीखनपुर 12 नंबर गुमटी के पास रहने वाले प्रियरंजन सिन्हा की पत्नी बबली सिन्हा ने केरोसिन डालकर बेटे के साथ आत्महत्या कर ली।
देवर से झगड़ा होने के बाद उठाया कदम
मृतका के बड़े बेटे अक्षय ने बताया कि चाचा से सुबह झगड़ा हुआ था। इसी गुस्से में आग लगाकर आत्महत्या कर ली। आग देखकर लोगों ने बचाने की कोशिश की, लेकिन महिला व बच्चे की मौत हो चुकी थी। पति प्रियरंजन को घटना को सूचना दी गई। प्रियरंजन वकील हैं।
यह भी पढ़ें : लालू की सजा पर नीतीश-रेणु का व्यंग्य