बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नामांकन प्रक्रिया के अंतर्गत भागलपुर विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन के समर्पित कांग्रेस प्रत्याशी एवं निवर्तमान विधायक अजीत शर्मा ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। भारी संख्या में समर्थकों के साथ निकले जोशपूर्ण जुलूस ने पूरे शहर को गुंजायमान कर दिया। जुलूस स्टेशन चौक से शुरू होकर एसडीओ कार्यालय तक पहुंचा, जहां अजीत शर्मा ने चार सेटों में नामांकन पत्र जमा किया।
नामांकन से पूर्व अजीत शर्मा ने पारंपरिक रूप से आशीर्वाद यात्रा का आयोजन किया। सुबह सबसे पहले उन्होंने गौ माता की पूजा की, उसके बाद प्रसिद्ध बाबा बूढ़ानाथ मंदिर में दर्शन किए और मौलानाचक स्थित मजार पर चादर चढ़ाई। इस दौरान “राहुल गांधी जिंदाबाद”, “लालू यादव जिंदाबाद” और “भागलपुर सांसद कैसा हो, अजीत शर्मा जैसा हो” जैसे नारे गूंजते रहे। जुलूस में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता, महिलाएं, युवा और विभिन्न समुदायों के लोग शामिल हुए, जो महागठबंधन के पक्ष में परिवर्तन की मांग को बुलंद कर रहे थे।
भागलपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी ने फिर से अजीत शर्मा पर भरोसा जताया है। वही विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि कई विकास कार्य अभी होने बाकी है, जनता पर पूरा उम्मीद है कि हमें फिर से एक बार जीत दिलाएगी। जो भी विकास कार्य होने हैं इस पांच वर्ष के दौरान पूरे होंगे। खासकर युवकों को रोजगार को लेकर हम पूरी तरह से तत्पर हैं। उन्होंने कहा कि जनता ने हम पर लगातार भरोसा जताया है






















