बिहार विधानसभा चुनाव (Bhagalpur Election 2025) के दूसरे चरण के लिए प्रचार का शोर थम चुका है, लेकिन भागलपुर में रविवार का दिन पूरी तरह से फिल्मी रंग में रंग गया। बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा शर्मा ने अपने पिता और कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा के समर्थन में जब सड़कों पर कदम रखा, तो पूरा शहर मानो चुनावी जश्न में तब्दील हो गया।
मोतिहारी में पवन सिंह की जनसभा में भगदड़.. टूटा पंडाल, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
बुढ़ानाथ मंदिर से शुरू हुआ नेहा शर्मा का रोड शो नया बाजार, नरगा चौक, मेदनी चौक, नाथनगर, परबत्ती और तातारपुर चौक होते हुए रेलवे स्टेशन तक पहुंचा। इस दौरान सड़कों पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों में नेहा शर्मा की एक झलक पाने की होड़ थी — मोबाइल कैमरों में उन्हें कैद करने की कोशिश हर कोई कर रहा था। फूलों की बरसात और जोशीले नारों के बीच नेहा शर्मा ने जनता से अपने पिता के लिए समर्थन मांगा।

मीडिया से बातचीत में नेहा शर्मा ने कहा, “पापा का काम ही उनकी पहचान है। जनता ने हमेशा उन्हें प्यार और समर्थन दिया है। यह रोड शो सिर्फ गुडविल के लिए है ताकि लोग 11 नवंबर को बाहर निकलकर मतदान करें।”
भागलपुर सीट पर इस बार मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया है। कांग्रेस के सिटिंग MLA अजीत शर्मा एक बार फिर जनता के बीच विकास के मुद्दे के साथ उतरे हैं, वहीं विपक्षी दलों ने भी अपने उम्मीदवारों के साथ इस सीट पर पूरी ताकत झोंक दी है। नेहा शर्मा का रोड शो कांग्रेस के लिए भावनात्मक बढ़त साबित हो सकता है, क्योंकि स्थानीय मतदाताओं में न केवल अजीत शर्मा के प्रति सम्मान है, बल्कि नेहा शर्मा की लोकप्रियता भी काफी असर डालती दिख रही है।






















